Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRobber escaped by looting tractor trolley cash and mobile

ट्रैक्टर ट्राली, नकदी व मोबाइल लूट कर लुटेरे फरार

Bahraich News - फरार नशीला पदार्थ खिला कर पिटाई के बाद लुटेरों ने युवक को गढ्ढे में फेंका 16 अप्रैल को घायल को बेहोशी की हालत में रामगांव थानाध्यक्ष ने मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 19 April 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

नशीला पदार्थ खिला कर पिटाई के बाद लुटेरों ने युवक को गढ्ढे में फेंका

16 अप्रैल को घायल को बेहोशी की हालत में रामगांव थानाध्यक्ष ने मेडिकल कालेज में कराया था भर्ती

यह फोटो फाइल 18 बीएएचपीआईसी 32 है।

कैप्सन - मेडिकल कालेज में घायल के साथ मौजूद दरोगा

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

समर सेम्बुल पाइप लोड कर दूसरे स्थान पर पहुंचाए जाने के बहाने ट्रैक्टर- ट्राली सहित युवक को बुलाया। रास्ते में कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। अर्द्ध बेहोशी की हालत में युवक की पिटाई कर नकदी, मोबाइल व ट्रैक्टर- ट्राली लूट कर युवक को सोहरवा के पास गड्ढे में मरा हुआ जानकर फेंक दिया। घायल युवक को रामगांव थानाध्यक्ष ने 16 अप्रैल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। रविवार को उसकी तलाश में भटकते परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। युवक को परिजन गांव ले गए हैं।

रुपईडीहा थाने के अयोध्या गांव निवासी राजेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र छोटे लाल डीडीसी वार्ड नम्बर 12 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी है। वह अपने चुनाव के सिलसिले में व्यस्त हैं। उनके छोटे भाई 40 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार वर्मा ट्रैक्टर ट्राली रखे हैं। 13 अप्रैल को वीरेन्द्र के मोबाइल पर काल आई कि उनके ट्रैक्टर ट्राली पर समर सैमुअल पम्प लोड करा गायघाट के मटिहा मोड़ पर ले जाना है। माल ज्यादा है, दो फेरे लगने की बात कही गई। वीरेन्द्र ने उस दिन खाली न होने की बात कह कर इनकार कर दिया। 16 अप्रैल को सुबह 6 बजे वीरेन्द्र ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकले तो रायबोझा दोंदरा नाले के पास बाइक सवार दो लोग मिले। वीरेन्द्र को रोककर फिर पम्प लोड करने की बात तय हुई।

बाइक सवार उसे मटेरा के यादव ढाबा के पास लाए। वहां फ्रूटी पिलाई, तो कुछ देर बाद हल्का नशा सा चढ़ने लगा। वहां से फिर उसे रामगांव के सोहरवा के पास लाए। ट्रैक्टर ट्राली रुकवाई गई। वहां तीन और लोग पहुंचे। पांचों लोगों ने वीरेन्द्र की जमकर पिटाई कर मरा हुआ समझकर उसे गड्ढे में फेंक दिया। लुटेरे ट्रैक्टर ट्राली, छह हजार रुपए व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। किसी की सूचना पर उसी शाम थानाध्यक्ष रामगांव अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अर्द्ध बेहोशी की हिलत में युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घायल की रविवार सुबह तक पहचान नहीं हो पाई थी। भाई की तलाश कर रहे राजेन्द्र वर्मा को रविवार सुबह जानकारी हुई कि किसी बेहोश युवक को रामगांव थानाध्यक्ष ने भर्ती कराया है। उसकी पहचान नहीं हुई है। वह परिजनों के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे। घायल वीरेन्द्र को देखकर उनके होश उड़ गये।

उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद वीरेन्द्र इतनी जानकारी दे पाया है। अभी उसकी हालत में पूरा सुधार नहीं हुआ है। उसे मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कराकर प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराकर घर लाया गया है। रामगांव थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई है। अभी तहरीर नहीं दी गई है। रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जिस युवक को उन्होंने भर्ती कराया था। उसके साथ वारदात होने की जानकारी मिली है। घटना स्थल उनके इलाके का नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें