Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचResolution of Dispute Between Advocate and Lekhpal in Mihimpurva Tehsil

बहराइच-एसडीएम की मध्यस्थता में नानपारा में बैठक के बाद हुआ पटाक्षेप

मिहींपुरवा तहसील में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच विवाद को एसडीएम नानपारा और एसडीएम मिहींपुरवा की मध्यस्थता से सुलझा दिया गया। अधिवक्ता राजेश कुमार यादव और लेखपाल बीरबल के बीच कहासुनी के बाद मामला थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 19 Nov 2024 05:31 PM
share Share

नानपारा, संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील में किसी कार्य को लेकर अधिवक्ता व लेखपाल से सोमवार को हुए विवाद को आपसी सूझबूझ से एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय व एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार की मध्यस्थता में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के सभागार में अधिवक्ता व लेखपाल के बीच चल रहे विवाद को हल करा दिया गया। नानपारा के अधिवक्ता राजेश कुमार यादव सोमवार को मिहींपुरवा तहसील गए थे। किसी मामले की रिपोर्ट को लेकर लेखपाल संघ भवन में लेखपाल बीरबल से कहासुनी हो गई। लेखपाल के धक्का देने और अधिवक्ता को सिर में चोट लग गई। मामले की तहरीर मिहींपुरवा थाने में दी गई। लेखपाल पर मुकदमा दर्ज हो गया। विवाद के बाद मिहींपुरवा व नानपारा अधिवक्ता संघ की बैठक शुरू हुई। अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो रहे थे। लेखपाल की ओर से की गई गलती को स्वीकार करते हुए भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो मिहींपुरवा एसडीएम संजय कुमार एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय व लेखपाल के साथ अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा सभागार में संघ अध्यक्ष मो.अरशद महामंत्री राम गोपाल व मिहींपुरवा आदर्श बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश वर्मा अधिकांश अधिवक्ता के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में मामले का पटाक्षेप हो गया। एसडीएम मिहींपुरवा ने कहा भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए सभी को आश्वस्त किया। इस प्रकार अधिवक्ता व लेखपाल का विवाद समाप्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें