संजय सेतु के टूटे गाटर का मरम्मत, आवागमन बहाल
Bahraich News - जरवलरोड के संजय सेतु घाघरा पुल पर मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। पीएनसी की टीम ने गाटर की मरम्मत के बाद भारी वाहनों के लिए आवागमन को फिर से शुरू करने की अनुमति दी। इससे जाम की स्थिति समाप्त हो गई और...

जरवलरोड संवाददाता । जरवलरोड के संजय सेतु घाघरा पुल पर चल रहे मरम्मत के कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया। पीएनसी की टीम ने गाटर मरम्मत के बाद भारी वाहनों के आवागमन को हरी झंडी दे दिया जिसके बाद वाहनों ने गति पकड़ी है। जाम की स्थिति खत्म होने के साथ आवागमन करने वाले लोगों को भी राहत मिली है। बहराइच-लखनऊ हाईवे के जरवलरोड घाघराघाट संजय सेतु के बीचोंबीच लगा लोहे का गाटर टूट गया था। जिसके बाद शुक्रवार को भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया था। इससे बहराइच,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती संग नेपाल से आवागमन करने वाले वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया था। फैजाबाद होकर भारी वाहन गुजर रहे थे। इससे श्रम समय संग आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा था। पीएनसी की टीम तीन दिनों से गाटर मरम्मत में लगी हुई थी।एनएचआई के इंजीनियर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।