Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRegional Talent Search Exam Held in Bahraich with 7000 Students Registered

मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिले में रविवार को मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 22 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच, संवाददाता। जिले में रविवार को मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। बहराइच के परीक्षा कोऑर्डिनेटर सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि परीक्षा में जनपद से कुल 7000 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। 23 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान 269 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

बृजभूषण शरण की ओर से प्रतिवर्ष मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को गोंडा स्थित नंदिनी नगर महाविद्यालय में 8 जनवरी 2024 को कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किया जाएगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में आने वाल छात्रों को भी सांसद की ओर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

जनपद स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं को बाइक / स्कूटी तथा द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 21000 व 16000 रुपये नकद राशि प्रदान किया जाएगा। इस दौरान पर्यवेक्षक महेश सिंह मन्नू ,रामचरण ,मुकेश सिंह, संजय गुप्ता,अन्नू सिंह,आकिब खान,सत्या सिंह, मुन्नू सिंह, विपिन सिंह, निशांत श्रीवास्तव, अखंड शाही,कमलेश सिंह,पिंकू सिंह, प्रांशु श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

--------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें