Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRampur Kutiya Village Faces Elephants Rampage Couple Injured and Crops Destroyed

निशानगाड़ा रेंज में टस्कर हाथियों का उत्पात

Bahraich News - बहराइच के रमपुरवा कुटिया गांव में बुधवार रात हाथियों के उत्पात से दम्पत्ति घायल हो गए। हाथी ने उनके कच्चे मकान को ढहा दिया और पड़ोसी गांव की गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। वन विभाग की टीम ने हाथी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 15 March 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
निशानगाड़ा रेंज में टस्कर हाथियों का उत्पात

बहराइच, संवाददाता। नेपाली हाथियों का उत्पात थम नही रहा है। बुधवार रात लोहे की सुरक्षा फेंसिंग तोड़ रमपुरवा कुटिया गांव में चिंघाड़ता हाथी पहुंचा। इस पर सुरक्षित ठौर पर भाग रहे दम्पत्ति गिरकर चोटहिल हो गए। हाथी ने एक कच्चा आशियाना ढहा दिया, जबकि कुछ घंटे बाद पड़ोसी गांव पहुंच गेहूं की फसल रौंद कर नष्ट कर दी। गजमित्र सुबह होने पर हाथी को जंगल में खदेड़ सके। वन महकमे की टीम गश्त को मौके पर पहुंची है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के जंगल से सटे रमपुरवा कुटिया गांव में बुधवार रात लगभग डेढ़ बजे 62 वर्षीय रतिभान निषाद व उसकी पत्नी 60 वर्षीय राजुली की आंख उसके कच्चे मकान के पास हाथी की चिंघाड़ से खुल गई। अधेड़ दम्पत्ति की सांसें थम गईं। वह घर के पिछले हिस्से से सुरक्षित ठौर की ओर भागे। दम्पत्ति गिर कर चोटहिल होने पर भी सुरक्षित जगह पहुंच राहत की सांस ली। उधर हाथी ने उसके कच्चे मकान व टिन शेड को ढहा दिया। गजमित्रों ने पटाखे दाग हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया। तो हाथी बगल के हरिहरपुर लालपुर गांव जा पहुंचा। उसने वहां देशराज, रा प्रसाद, गणेश, भरत का चार बीघा गेहूं की फसल रौंद कर नष्ट कर दी। तब तक सूचना पर वन दरोगा इसरार अहमद अपनी टीम के साथ गश्त करते पहुंचे। उन्होंने पटाखे दाग कर गुरुवार सुबह लगभग छह बजे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। निशानगाड़ा रेंजर सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उस इलाके में वन दरोगा के नेतृत्व में टीम गश्त पर मुस्तैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।