बहराइच में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

मौसम का मिजाज बदलने से किसान चिंतित हो गए हैं। वह लगातार बादलों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कहीं ऐसा न हो कि उनकी मेहनत पर पानी फिर जाए। सोमवार की देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की...

Deep Pandey बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद, Tue, 21 April 2020 03:56 PM
share Share

मौसम का मिजाज बदलने से किसान चिंतित हो गए हैं। वह लगातार बादलों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कहीं ऐसा न हो कि उनकी मेहनत पर पानी फिर जाए। सोमवार की देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसलें भीग गई हैं जिससे किसान परेशान है।

मौसम के बदलते मिजाज से किसानों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। किसान खेतों में पहुंच कर फसलों की कटाई मड़ाई में जुटे हुए हैं। सोमवार की रात 9 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश तेज बारिश शुरू हो गई जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। यह बारिश फसल के लिए आफत की बारिश बन गई। 

खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से भीग गई है। जिससे किसान चिंतित हो गए हैं। किसानों का कहना है कि कई दिनों से फसल काटकर खेत में रखा गया था। मंगलवार को मड़ाई करनी थी। सोमवार की रात की बारिश से पूरी फसल भी गई है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को भीगी हुई गेहूं की फसल दिन भर किसान सुखाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें