Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचRailway Land in Payagpur Turns into Garbage Dump Authorities Respond After Media Coverage

पयागपुर नगर पंचायत के जागे जिम्मेदार, सड़कों की गंदगी साफ हुई

पयागपुर में रेलवे की जमीन पर कूड़े का ढेर लग गया था, जिससे नगर पंचायत के वार्डों में सफाई कर्मियों की कमी से गंदगी फैल गई थी। हिन्दुस्तान की खबर पर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम ने सफाई का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 25 Oct 2024 05:10 PM
share Share

पयागपुर, संवाददाता। रेलवे की जमीन बनी कूड़ा डंपिंग यार्ड शीर्षक से गुरुवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर पर नगर पंचायत पयागपुर के जिम्मेदारों को तंद्रा टूटी। सड़कों पर पसरी गंदगी संग नालियों की सफाई करने के लिए वार्डों में सफाई कर्मी पहुंचे। हिन्दुस्तान की पहल पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई। कहा कि कई माह से कर्मचारी नहीं आ रहे थे, जिससे गंदगी फैली हुई थी। पयागपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में सफाई कर्मियों का टेंडर निरस्त होने की वजह से हर ओर गंदगी का बोलबाला है। नालियां बजबजा रही हैं, तो कस्बे से लगे रेलवे की जमीन पर डंप हो रहे कूड़े के ढेर में मवेशी मुंह मारते दिख रहे हैं। सफाई न होने की वजह से सड़कों व गलियों में गंदगी का अंबार है। इसको लेकर हिन्दुस्तान की ओर से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रभारी अधिकारी एसडीएम दिनेश कुमार ने संज्ञान लिया। प्रकाशित फोटो वाले स्थान पर फैली गंदगी की सफाई कराई। कहा कि चोक नालियों की तत्काल सफाई कराकर मलबे को निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाएं। लंबे समय से चल रहे विवाद की वजह से सफाई कर्मियों का टेंडर निरस्त हो गया है। चंद कर्मियों के भरोसे सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें