पोस्टमास्टर पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तारी
Bahraich News - पोस्टमास्टर पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तारी , हिन्दुस्तान संवाद शहर के नवागढ़ी मोहल्ले में रविवार रात बैंक मैनेजर व उसके चाचा ने शराब के नशे ही...
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
शहर के नवागढ़ी मोहल्ले में रविवार रात बैंक मैनेजर व उसके चाचा ने शराब के नशे ही हालत में डाकघर के पोस्टमास्टर के साथ मारपीट की, और पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने हमलावर बैंक मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों हमलावरों को पकड़ कर कोतवाली ले गई है। इसके बाद से पीड़ित पोस्टमास्टर के परिवार को धमकियां दी जा रही है। देहात कोतवाली के नवागढ़ी मोहल्ला में डाकखाने में पोस्टमास्टर आशुतोष पांडेय पुत्र शीतल प्रसाद पाण्डेय का आवास है। बगल में आर्यावर्त बैंक के मैनेजर अतुल चौधरी पुत्र बैजनाथ का मकान है। आशुतोष का आरोप है कि शनिवार रात लगभग 10 बजे उसके मकान के सामने अतुल चौधरी व उनके चाचा शराब पी रहे थे, और नशे में गाली गलौज कर रहे थे। आशुतोष के मना करने पर दोनों मारपीट करने लगे। आशुतोष की मां व पत्नी उसे बचाने दौड़ी तो उन्हें धक्का दे दिया। आशुतोष के पेट के बाईं ओर चाकू मारकर दिया। जिससे वह घायल हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया, और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर तहकीकात कर मेडिकल कालेज गई, और पीड़ित से घटना की जानकारी लिया। रविवार को पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, धमकी, गाली गलौज व जानलेवा हमले की धाराओं में अतुल चौधरी व उसके चाचा पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित के मुताबिक पुलिस मंगलवार को दोनों नामजद आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।