प्रशिक्षण में दंगा नियंत्रण यंत्रों की बारीकियां बताईं
नानपारा में पुलिस कर्मियों के लिए दंगा नियंत्रण हथियारों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीओ प्रद्युम्न कुमार सिंह की अगुवाई में, पुलिस कर्मियों को गैस गन, एंटी राइट गुण, एक्शन गन, और अन्य हथियारों का...
नानपारा। पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण के हथियारों का प्रयोग व उनकी बारीकियों को समझाने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन सीओ प्रद्युम्न कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नानपारा में आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ हार्मोन और देवानंद विश्वकर्मा ने पुलिस कर्मियों को गैस गन, एंटी राइट गुण, एक्शन गन, हैंड ग्रेनेड, चिल्ली बम, एंटीराइट, आबूलेट,आशु गैस की गोली लगने सहित उन हथियारों का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा प्रयोग किया जा रहे शास्त्रों की साफ- सफाई करने की बारीकियां बताइए ताकि विशिष्ट परिस्थितियों के आने पर पुलिसकर्मी उनसे निपटने में सक्षम रहें। इस मौके पर अपराध निरीक्षक अनिल उपाध्याय वरिष्ठ निरीक्षक पुर्णेश नारायण पांडे, राम सुधारे यादव रवि यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।