Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचPeople upset over Corona curfew mocking security rules

कोरोना कर्फ्यू से परेशान लोग उड़ा रहे सुरक्षा नियमों का मखौल

कोरोना कर्फ्यू से परेशान लोग उड़ा रहे सुरक्षा नियमों का मखौल इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 09 बीएएचपीआईसी 02 कैप्सन:-नानपारा कस्बे में बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 9 May 2021 11:11 PM
share Share

इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 09 बीएएचपीआईसी 02

कैप्सन:-नानपारा कस्बे में बिना सुरक्षा प्रोटोकाल के निकलते लोग

नानपारा। हिन्दुस्तान संवाद

कोविड- 19 में कमी लाने को लेकर सरकार नए- नए आदेश जारी कर रही है। पहले 10 तक कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया, जो अब एक सप्ताह तक और बढ़ा दिया गया है। लोग कोरोना कर्फ्यू के आदेश को मानने को तैयार ही नहीं हैं। पुलिस जगह- जगह बैरियर लगा कर कोरोना कर्फ्यू के पालन का प्रयास कर रही है। कर्फ्यू से नगर के आम नागरिक भी परेशान है। सुबह नगर में आवश्यक वस्तु की आपूर्ति के लिए दुकाने खोली जाती हैं। लोग दुकानों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करते हैं। आर्यावर्त बैंक के मुख्य प्रबंधक उमेश शाह ने कहा इस समय देश कोविड के प्रकोप से गुजर रहा है। नानपारा में भी वही हालात है। कोरोना कर्फ्यू में जनता सहयोग नहीं कर रही है। सुबह जब आवश्यक वस्तुओं हेतु मार्केट खुलता है उस समय किराने की दुकानों पर भयंकर भीड़ होती है, और कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती है, यह कोविड गाइडलाइन का स्पष्ट उल्लंघन है। पिछले साल इसी समय जब 2500 केस आ रहे थे, तो दुकान के सामने गोले बनाकर ग्राहक खड़े होते थे। आज जब चार लाख आ रहे हैं तो कोई गोला नहीं है। एक दुसरे पर चढ़कर लोग सामान खरीद रहे हैं। यही कारण है कि लगातार केश बढ़ते जा रहे हैं, यह आम लोगों के लिए बहुत घातक है। पता नहीं पुलिस को क्या आदेश है, लेकिन लोगों के बीच कोई हार्ड मैसेज नहीं है।

इनसेट

पुलिस को देखकर मास्क लगाते हैं लोग

नानपारा। मार्केट में ठेले वाले व अन्य दुकानदार और ग्राहक पुलिस को देख कर मास्क लगाते हैं, अन्यथा हटा देते हैं। स्थानीय जागरूक लोगों ने कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने की मांग की है। जिससे लोग इस भयंकर कोरोना जैसी बीमारी से बच सकें। तहसील, मुख्य बाजार, मोहल्लों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाने की मांग की है। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 10 मई से 17 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं, इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें