थानाध्यक्ष की संवेदनशीलता के कायल हुए लोग
थानाध्यक्ष की संवेदनशीलता के कायल हुए लोग, हिन्दुस्तान संवाद पुलिस का नाम आते ही आम आदमी सहम जाता है। लोगों के मन में पहले से धारणा बनी हुई है कि...
ट्रक से गिरकर जख्मी हुआ खलासी पहुंचा फखरपुर थाने पहुंचा
चोटिल खलासी को एसओ ने कराया भोजन, रास्ते के खर्च के लिए पांच सौ रुपए देकर घर भेजा
फोटो फाइल नंबर- 14 बीएएचपीआईसी 07 है।
कैप्सन- थाने में भोजन करता रायबरेली जिले का निवासी चोटिल खलासी राजू
फखरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पुलिस का नाम आते ही आम आदमी सहम जाता है। लोगों के मन में पहले से धारणा बनी हुई है कि पुलिस सही बात तो सुनती ही नहीं है। वह हमेशा लोगों को प्रताड़ित करने के फिराक में रहती है। कभी-कभी कुछ पुलिस अधिकारी संवेदनशीलता का ऐसा नमूना पेश करते हैं कि सारी धारणाओं को भूलकर यह सोचना पड़ता है कि उनके भीतर भी संवेदनशील मानव हृदय धड़कता है। फखरपुर के एसओ ने कुछ ऐसा ही नमूना पेशा किया है जिसकी क्षेत्र में चर्चा हो रही है। थानाध्यक्ष ने थाने पहुंचे चोटहिल फरियादी को पहले भोजन कराया और फिर उसके गन्तव्य तक जाने का किराया देकर उसे रवाना किया। हुआ यह कि रायबरेली निवासी राजू पुत्र राम सागर जो ट्रक पर खलासी का कार्य करता है। राजू ट्रक पर सवार होकर कहीं सामान पहुंचाने जा रहा था। बुधवार को सुबह ट्रक पर बैठे-बैठे वह सो गया। गहरी नींद के चलते वह फखरपुर चौराहा से पहले ट्रक से नीचे गिर गया। अचानक ट्रक से गिरने के कारण उसके शरीर में कई चोटें आईं। जिससे भयभीत होकर ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घायलावस्था में राजू फखरपुर थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी को अपनी आप बीती सुनाई। जिसको सुनकर थानाध्यक्ष ने तत्काल उसका इलाज करवाया। मरहम पट्टी के बाद उन्होंने राजू के लिए भोजन मंगवाया। भोजन के बाद राजू ने घर जाने व पैसे न होने की बात कही। जिस पर थानाध्यक्ष ने राजू को 500 रुपए किराए के लिए देकर उसे घर भेज दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा में है, इस कार्य के लिए लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।