बहराइच-अब घर बैठे जमा कर सकेंगे नगर पालिका का हाउस व वाटर टैक्स
Bahraich News - बहराइच नगर पालिका ने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष एप लांच किया है, जिससे अब हाउस और वाटर टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इससे नगरवासियों को कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। एप के जरिए लोग...
बहराइच, संवाददाता। शहर के करदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब हाउस व वाटर टैक्स जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को नगर पालिका का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि एप डाउनलोड कर सीधे ऑनलाइन टैक्स विभिन्न माध्यमों से जमा कर सकते हैं। नगर पालिका की ओर से टैक्स जमा करने को लेकर विशेष एप लांच किया है। मंडल का पहला जिला है, जिसमें नगर पालिका ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को दे रही है। सदर नगर पालिका की आबादी लगभग साढ़े तीन लाख है। 34 वार्डों में आबादी निवास कर रही है। वर्तमान में नगर पालिका के राजस्व के आंकड़ों पर नजर डाले तो 30 हजार मकान और आठ हजार हजार टीन शेड में रहने वाले लोग हैं, जो टैक्स जमा करते हैं। इन लोगों को नगर पालिका परिषद की ओर से पानी, सफाई समेत अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इन सभी को टैक्स जमा करने के लिए नगर पालिका परिषद बहराइच कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन अब टैक्स देने वाले लोगों को नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक से मिलकर नगर वासियों को सुविधा देने के लिए एप बनवाया गया है।
अब सभी इस एप के माध्यम से मोबाइल द्वारा घर बैठे टैक्स जमा किया जा सकता है। जिससे उन्हें समय के साथ अन्य चीज में बचत मिलेगी। लोगों को अब नगर पालिका परिषद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि एप जारी कर दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगी। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि एप जारी होने के चलते कर्मचारियों की कमी से होने वाली समस्या भी दूर होगी, क्योंकि अब घर बैठे ही सभी काम हो जाएंगे।
बकाया और जमा दिखेगा
राजस्व निरीक्षक सतीश कुमार यादव ने बताया कि संबंधित व्यक्ति अपना नाम और मकान नंबर जैसे ही ऐप पर डालेंगे। वैसे ही उनके बकाया और जमा टैक्स की जानकारी आ जाएगी। जिससे सभी घर बैठे आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं।
कोट
अब ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा सकता है, विशेष एप लांच किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को टैक्स जमा करने के लिए दौड़भाग करने की जरूरत नहीं होगी।
प्रमिता सिंह, ईओ, नगर पालिका सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।