एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। शहर के माल गोदाम रोड स्थित अभिनंदन बैंक्वेट हॉल में

बहराइच, संवाददाता। शहर के माल गोदाम रोड स्थित अभिनंदन बैंक्वेट हॉल में भारत विकास परिषद शाखा बहराइच के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से जनमानस समाज में इस विषय को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को साझा किया गया। इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ आनंद कुमार गोंड ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है। भाजपा सरकार ने विभिन्न मुद्दों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। चाहे वह वन रैंक वन पेंशन हो या अन्य सरकारी योजनाएं जिसमें समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है। एक राष्ट्र एक चुनाव से प्रशासनिक अमले में भी कार्यशैली का बदलाव दिखेगा। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम परिषद की ओर से राष्ट्रहित के मुद्दे को लेकर आयोजित किया गया। अध्यक्षता संरक्षक व टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने किया। संचालक जय प्रकाश सक्सेना व रीतेश रस्तोगी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।