Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsOne dead due to infection 30 found positive

संक्रमण से एक की मौत, 30 मिले नए पॉजिटिव

Bahraich News - संक्रमण से एक की मौत, 30 मिले नए पॉजिटिव, बहराइच। संवाददाता कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 19 May 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच। संवाददाता

कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। जो जिले के लिए सुखद है। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में मात्र 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं एक संक्रमित कोरोना से जंग हार गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को कुल 1259 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें मात्र 30 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जबकि 1229 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच के लिए 2250 लोगों के सैंपल संकलित किए गए हैं। भेजे गए नमूनों में अभी 1018 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों में से 108 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, और बुधवार को उनका होम आइसोलेशन पूर्ण हो गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी भी कोरोना के 1294 सक्रिय मरीज हैं। जिले में कुल 424 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन है। जिसमें कैसरगंज में 70, महसी में 40, नानपारा में 89, मिहींपुरवा में 69, पयागपुर 84 तथा तहसील सदर 72 एक्टिव कंटेन्मेंट जोन हैं। बुधवार को 24 नए इलाकों को कन्टेंमेंट जोन बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें