मातृ दिवस पर बच्चों ने माताओं का माल्यार्पण कर लिया आशीर्वाद
मातृ दिवस पर बच्चों ने माताओं का माल्यार्पण कर लिया आशीर्वाद, फोटो फाइल नंबर- 09 बीएएचपीआईसी 30, 31 है। कैप्सन- अजीजपुर गांव में मातृ दिवस पर अपनी...
फोटो फाइल नंबर- 09 बीएएचपीआईसी 30, 31 है।
कैप्सन- अजीजपुर गांव में मातृ दिवस पर अपनी दादी का आशीर्वाद लेते नौनिहाल दिव्यांशा व सूर्यांश, अपनी मां का माल्यार्पण कर आशीर्वाद
लेती बिटिया तरन्नुम
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
कहते हैं कि मां की ममता का कोई मोल नहीं हो सकता, और कोई मां की ममता का मोल चुका भी नहीं सकता। मां की ममता को याद करने व उनसे आशीर्वाद लेने के लिए रविवार को मातृ दिवस मनाया गया। कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते इस बार मातृ दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हो पाए, लेकिन फखरपुर ब्लॉक से सुंदर तस्वीर देखने को मिली। जहां प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर प्रथम के बच्चों ने अपनी माताओं, दादियों के साथ ही गांव के अन्य महिलाओं को मां का दर्जा देते हुए उनका माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया। मातृ दिवस पर फखरपुर ब्लॉक के अजीजपुर गांव के बच्चों ने अपनी माताओं का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों ने माताओं के सम्मान में कविता पाठ और निबंध लेखन भी किया। अजीजपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मातृ दिवस पर विद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। विद्यालय में बच्चों की माताओं को बुलाकर उनका माल्यार्पण व सम्मान किया जाता था। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय बंद हैं। ऐसे में विद्यालय के बच्चों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मातृ दिवस मनाया और अपनी माताओं का माल्यार्पण कर उनका अशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि छात्रा जैनब, तरन्नुम, निधि, रामजी, शिवांश , दिव्यांश, अंजली शुक्ला, साक्षी, सुनिधि, आयुष्मान आदि ने मातृ दिवस मनाया और अपने साथ-साथ गांव की अन्य माताओं का अशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।