Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepali Smuggler Arrested with Charas Worth 20 Lakhs at Rupaidaha Border

भारत-नेपाल सरहद पर बीस लाख की चरस बरामद

Bahraich News - रुपईडीहा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात सरहद

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 8 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल सरहद पर बीस लाख की चरस बरामद

रुपईडीहा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात सरहद पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चरस बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रुपईडीहा एसएचओ दद्दन सिंह, निरीक्षक अपराध रणजीत यादव, एसएसबी 42 वीं बटालियन के निरीक्षक भरत पाठक व उनके जवान की संयुक्त टीम शुक्रवार रात सरहद इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान एक नेपाली अधेड़ आता दिखा। उसकी गहन तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 450 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत बीस लाख आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के जाजरकोट जिले व थाने के इवर कोट वार्ड नम्बर चार निवासी तप्त बहादुर शाही के रूप में हुई। गिरफ्तार तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें