Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepali Citizen Found Dead on Roadways Bus in Rupediha

रोडवेज बस में मृत मिला नेपाली नागरिक

Bahraich News - शुक्रवार की सुबह एक नेपाली नागरिक, चेत बहादुर पंत, रुपईडीहा में रोडवेज बस में मृत पाए गए। उनकी पहचान उनके आईडी से हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए बहराइच भेज दिया है और स्थानीय नेपाली थाना को सूचना दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 9 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस में मृत मिला नेपाली नागरिक

रुपईडीहा। शुक्रवार की सुबह आठ बजे नजीबाबाद से रुपईडीहा पहुंचने वाली रोडवेज बस में एक नेपाली नागरिक मृत अवस्था में मिला। डिपो के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इसे पीएम हेतु बहराइच भेज दिया। थाने के एसआई विजय कुमार ने बताया कि नजीबाबाद से रुपईडीहा रोडवेज बस डिपो पर सुबह 8 बजे मृत मिले नेपाली नागरिक के बारे मे डिपो के अधिकारियों ने ने मुझे सूचित किया। अपने सहकर्मियों के साथ मैंने पहुंच कर इसकी जेब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इसकी आईडी मिली। आईडी के अनुसार 46 वर्षीय चेत बहादुर पंत पुत्र बल बहादुर पंत निवासी गांव सभा फुजेल वार्ड नं 7 जिला गोरखा राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।

कस्बे से सटे नेपाली थाना जमुनहा को इसकी सूचना दे दी गयी है। पंचनामा कर इसे पीएम हेतु जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें