Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचNepal Police Busts Hawala Operation at Indo-Nepal Border Arrest Two with Huge Cash

अवैध हुंडी व हवाला में दो गिरफ्तार, 16 लाख बरामद

रुपईडीहा के इंडो-नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में हुंडी और हवाला का कारोबार चल रहा है। नेपाल के बांके जिले की पुलिस ने नेपालगंज में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 16,10,255 नेपाली और 59,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 26 Sep 2024 04:51 PM
share Share

रुपईडीहा, संवाददाता। इंडो-नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में हुंडी व हवाला का कारोबार चल रहा है। पड़ोसी देश नेपाल के जिला बांके की पुलिस ने नेपालगंज में छापा हुंडी कारोबार में संलग्न दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 16,10, 255 नेपाली मुद्रा व 59,500 भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता नारायन डांगी ने बताया कि नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 4 गणेशपुर स्थित मोहम्मद कादिर सिद्दीकी व मोहम्मद हबीब सिद्दीकी के पास यह रकम बरामद की गई। पुलिस ने इन दोनों के घरों को खंगाल कर विभिन्न बैंकों व व्यक्तियों के नाम तथा बैंक बाउचर भी बरामद किए हैं। लाखों की संख्या में नेपाली वैदेशिक रोजगार में हैं। इस रेमिटेंस पर बहुत कुछ नेपाली अर्थ तंत्र पर टिका है। विदेशों से भेजे गए रेमिटेंस से नेपाल का अर्थ तंत्र बढ़ता है, परंतु ये हुंडी कारोबारी बैंकिंग चैनल को न अपनाकर भारत सहित विदेशों से दलालों के माध्यम से नेपाल में धन भेजते हैं। इसी प्रकार नेपाल से भी भारत के विभिन्न शहरों में हवाला कारोबार के तहत नेपाल से रकम भेजी जाती है। गत 10 व 11 मार्च को नेपालगंज में ही 1,56,28,300 की नेपाली मुद्रा व 16,65,600 भारतीय मुद्रा के साथ 8 लोगों को पकड़ा गया था। गत 16 जुलाई को 4 युवकों को 24,62,315 रुपयों की नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें