Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepal Police Arrests Indian Currency Smuggler with 3 88 Lakhs in Rupaidih
भारतीय मुद्रा बरामद, एक गिरफ्तार
Bahraich News - नेपाल पुलिस ने रुपईडीहा में भारतीय मुद्रा के साथ एक आरोपी धीरेंद्र सिजापति को गिरफ्तार किया। छापे में 500 के 650 नोट और 200 के 316 नोट बरामद किए गए, कुल मिलाकर 3,88,200 रुपये। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 6 Oct 2024 04:56 PM
रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाल राष्ट्र में भारतीय मुद्रा सहित एक आरोपित को नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नंबर चार गणेशपुर स्थित धीरेंद्र सिजापति किराने की दुकान करते हैं। बांके पुलिस ने गोपनीय सूचना पर दुकान में छापा मारकर 500 भारतीय मुद्रा के 650 नोट, 200 के 316 नोट सहित कुल 3,88,200 रुपये बरामद किए हैं। एसपी कार्यालय बांके ने बताया कि धीरेंद्र को नोटों सहित अग्रिम कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय कोहलपुर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।