विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे सविंदा विद्युत कर्मचारी
Bahraich News - नवाबगंज के विद्युत संविदा कर्मचारियों ने उप केन्द्र पर धरना दिया और अपने अधिकारों की मांग की। कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने, छंटनी पर रोक, और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि...

नवाबगंज, संवाददाता। वर्षों से विभिन्न समस्याओं से परेशान नवाबगंज के विद्युत संविदा कर्मचारियों ने उप केन्द्र पर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के अह्वान पर शनिवार को बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। कर्मचारियों ने मांग किया कि कार्य के अनुरूप अनुबंध किया जाए। वेतन 18000 निर्धारित किया जाए, छंटनी पर रोक लगाई जाए, फेस अटेंडेंस लगाने के लिए दबाव न बनाया जाए, कर्मचारियों को 60 वर्ष कि आयु तक कार्य करने कि अनुमति प्रदान की जाए, 55 वर्ष का हवाला देकर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिया जाए, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज किया जाए, ईपीएफ घोटाले कि जांच कराने आदि समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन किया।
धरने में इमरान खान, दिलीप शर्मा, मोहम्मद शाहिद, पैगम्बर, अमृत लाल, अली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।