Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMissing Docket Case Seven-Year-Old Service Provider Agency Files Disappear in Bahraich

गायब फाइलों के मामले में एफआईआर दर्ज कराई

Bahraich News - बहराइच में 2018 से कार्यरत सेवा प्रदाता एजेंसी की मूल पत्रावली गुम हो गई है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और एफआईआर दर्ज कराई है। पत्रावली गायब होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
गायब फाइलों के मामले में एफआईआर दर्ज कराई

सेवा प्रदाता ऐजेंसी की सात वर्ष की मूल पत्रावली गुम होने का प्रकरण पत्रावली किस कर्मी के पटल से गायब हुई, नही हुआ स्पष्ट

बहराइच, संवाददाता। जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से 2018 से सात वर्ष तक कार्यरत रही सेवा प्रदाता ऐंजेसी की मूल पत्रावली गायब हो गई। इसकी भनक लगते ही सीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी को नामजद नही किया गया है।

सीडीओ को 22 फरवरी को आंकड़ा विश्लेषक अरूण कुमार व बाल संरक्षण ईकाई के अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसके जरिए अवगत कराया गया कि शहरी आजीविका मिशन डूडा के माध्यम से सेवा प्रदाता ऐजेंसी जो 2018 से सेवाएं दे रही है। उसकी मूल प्रति गायब है। वह पत्रावली कार्यालय के किस कर्मी के पटल से गायब हुई। यह भी स्पष्ट नही हो सका है। तत्कालीन स्थापना लिपिक ने स्पष्ट किया है कि मूल फाइल गायब है। किस कर्मी के पटल से गायब है। कहां से गायब है। यह उजागर नही हो पा रहा है। इस मामले में आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें