बैशाखी अमावस्या पर जिले के शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
Bahraich News - भगवान भोलेनाथ को किया जलाभिषेक, जरूरतमंदों व पुरोहितों को दिया दान शिवपुर

भगवान भोलेनाथ को किया जलाभिषेक, जरूरतमंदों व पुरोहितों को दिया दान शिवपुर के बाबा बुढेश्वरनाथ मंदिर में लगी लंबी लाइन
बहराइच/शिवपुर, संवाददाता।
बैशाखी अमावस्या पर भोर होते शिव मंदिरों में रविवार को भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के बाद पुरोहितों व मंदिर में बैठे जरूरतमंदों को शिव भक्तों ने अन्न, वस्त्र आदि दान किया। मान्यता है कि इस दिन दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। जीवन में सुख-समृद्धि आने के साथ ही पितरों को मोक्ष प्राप्त होगा।
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर धोबिया हार स्थित पांडवकालीन बाबा बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर में जिले के अलावा नेपाल से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतार लग गई। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों ने बैरीकेटिंग के जरिए भीड़ को नियंत्रित करते हुए एक-एक श्रद्धालु को जलाभिषेक करने के लिए भेजा। बच्चों मनोरंजन के लिए मेला परिसर में झूले लगाए गए। सुरक्षा व्यवस्था में थाना खैरीघाट, नवाबगंज व बौंडी की पुलिस, पीएसी के जवान व राजस्व निरीक्षक लगे रहे। थानाध्यक्ष खैरीघाट जयदीप दुबे ने बताया कि भक्तगणों को लाइन लगवा कर भोलेनाथ को जलाभिषेक कराया गया।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।