पुलिस व वन कर्मियों को बांटे लंच पैकेट
Bahraich News - पुलिस व वन कर्मियों को बांटे लंच पैकेट, संवाददाता कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस व वन कर्मियों को आनंद जन सेवा संस्थान के...
बहराइच। संवाददाता
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस व वन कर्मियों को आनंद जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष विवेक शुक्ला ने लंच पैकेट बांटे। विवेक शुक्ला अभय ने बताया कि कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान पुलिस व वन कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। कर्मियों की कटिबाध्यता को देखते हुए वन क्षेत्र में टीम के साथ पहुंचकर वन विभाग के विभिन्न बैरियर पर मुस्तैद वन कर्मियों व विभिन्न चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस के जवानों को लंच पैकेट बांटा गया। इस महामारी के दौरान जिस तरह पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, जो सराहनीय है।
अधूरा है सामुदायिक शौचालय
बहराइच। नवाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत दौलतपुर में बना हुआ शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सामुदायिक शौचालय बाहर से तो रंगरोगन करके पूरी तरीके से पूरा दिखाया गया है। जबकि अंदर सीट एवं फर्श का कार्य अधूरा है। अंदर का कोई भी कार्य पूरा न होने से यह शौचालय प्रयोग में नहीं है। इस संबंध में जब एडीओ आइएसबी एसके ओझा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।