प्रेमिका की बेवफाई से आहत, प्रेमी ने किया था कत्ल
Bahraich News - बहराइच में एक महिला सीमा की हत्या उसके प्रेमी राजेश ने की। सीमा अपने पति को छोड़कर राजेश के साथ रह रही थी, लेकिन जब वह अपनी बेटी के ससुराल चली गई, तो राजेश ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश को...

पति छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी महिला,प्रेमी-प्रेमिका में हुई तकरार प्रेमिका को उसकी बेटी की ससुराल में जा शराब पिला की थी वारदात बहराइच, संवाददाता । सीमा हत्याकांड का खुलासा करते हुए खैरीघाट थाने की पुलिस ने उसके आशिक को उसके घर से ही धर दबोचा है। ।हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार कातिल ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को बताया कि वह चाहता था प्रेमिका और उसकी पत्नी साथ साथ रहें लेकिन प्रेमिका तैयार नहीं थी वह बेटी के यहां चली गई इससे उसका कत्ल कर दिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
घटना खैरीघाट थाने के रायपुर गांव की है। यहां एक मई की रात वारदात हुई थी। पुलिस ने टीमों ने जब पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल रायपुर गांव की निवासी पूजा पुत्री प्रमोद पासी ने पुलिस को सूचित कया था कि उसकी मां सीमा (45) निवासिनी शेखनडीहा थाना मटेरा जो करीब एक साल से अपने पति को छोड़कर ग्राम निबिया थाना रिसिया निवासी राजेश धोबी के साथ रह रही थी। करीब एक सप्ताह पूर्व वह उसके पास चली आई थी। एक मई की रात करीब दो बजे जब वह जब नींद से जागी तो देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है, खोजबीन करने लगी लेकिन कुछ पता नहीं चला, सुबह उसकी मां मृत अवस्था में गांव के ही मो. ताहिर के मड़हे में मृत अवस्था में मिली जिसके शऱीर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे। इस मामले में पुलिस टीमों ने अभियुक्त राजेश चौधरी पुत्र सियाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया गया कि मृतका से वह चार साल से प्रेम कर रहा है। वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहती थी। हाल के कुछ महीनों में राजेश अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा था जिससे राजेश और मृतका के बीच मतभेद बढ़ने लगा। इस कारण वह अपनी बेटी के ससुराल चली गई। इससे वह नाराज हो गया और उसके पेट पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के पास पुलिया के बगल झाड़ी से आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।