Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचLawyer Files FIR Against Lekhpal Protests Erupt in Bahraich

लेखपाल संघ ने थाने में धरना प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

बहराइच में एक अधिवक्ता ने लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद लेखपाल संघ के सदस्य थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए एसडीएम से बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच समझौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 19 Nov 2024 05:05 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। अधिवक्ता की ओर से सोमवार को लेखपाल पर दर्ज कराई गई एफआईआर से मंगलवार को लेखपाल संघ के नेतृत्व में काफी संख्या में लेखपाल थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। मामला तूल पकड़ते देख प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। बातचीत के बाद एसडीएम मिहींपुरवा ने मामले का पटाक्षेप करा दिया है। नानपारा तहसील के नेवादा पूरे कस्बाती गांव निवासी अधिवक्ता राजेश यादव के किसी बैनामे में लेखपाल से रिपोर्ट लगवाने सोमवार शाम मिहींपुरवा तहसील परिसर आए हुए थे। उनका लेखपाल बीरबल से बातचीत के दौरान हाथापाई तक पहुंच गया। मामले के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे। जहां वकील राजेश यादव पुत्र राम लखन की तहरीर पर चोटें आने की वजह से दर्ज कर लिया गया। इसी बात को लेकर मंगलवार को कई लेखपालों ने थाने पहुंचकर एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने का विरोध जताया।

लेखपाल की ओर से दी गई तहरीर पर भी केस दर्ज किए जाने को थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्व लेखपाल बीरबल ने एक माह बाद रिपोर्ट लगा कर दाखिल करने की बात कही। जिससे नाराज अधिवक्ता नें लेखपाल को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। लेखपाल ने धक्का दे दिया। जिससे अधिवक्ता राजेश यादव नीचे पड़ी ईंट के उपर गिर पड़े। जिससे उनके सिर में चोट आई। इसकी जानकारी मिहींपुरवा एसडीएम को हुई। उन्होंने मंगलवार को बैठक कर मामले को निपटाने का आश्वासन दिया था।

एसडीएम की कोशिश पर शांत हुआ मामला

बहराइच। मिहींपुरवा एसडीएम संजय कुमार ने बार एसोसिएशन नानपारा के पदाधिकारी व लेखपाल संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक कर दोनों पक्षों को आपसी सुलह समझौता को राजी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें