बहराइच-लेखपाल ने अधिवक्ता के साथ की मारपीट
बहराइच में मिहींपुरवा लेखपाल भवन में एक अधिवक्ता के साथ विवाद के बाद मारपीट हुई। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने उसे धक्का देकर सिर पर ईंट मारी, जिससे वह घायल हो गया। बार एसोसिएशन में आक्रोश फैलने...
बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा लेखपाल भवन में सोमवार शाम किसी फाइल पर रिपोर्ट लगवाने गए अधिवक्ता से लेखपाल में हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। अधिवक्ता का आरोप है कि लेखपाल ने उसे धकेल कर मारपीट की। इतना ही नहीं उसके सिर पर ईंट मार दिया। जिससे वह सिर में चोटिल हो गया। लेखपाल ने दलित उत्पीड़न मामले में धमकी दी। जिससे बार एसोसिएशन में आक्रोश फैल गया। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल थाने पहुंचा। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मारपीट की धाराओं के तहत लेखपाल को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। मोतीपुर थाने के मिहींपुरवा तहसील में अधिवक्ता राजेश कुमार यादव विधि व्यवसाय करते हैं। राजेश ने बताया कि वह सोमवार शाम चार बजे राजस्व लेखपाल बीरवल के पास किसी फाइल में रिपोर्ट लगवाने गए थे। आरोप है कि लेखपाल ने उन्हें धक्का दे दिया और मारपीट की। यही नहीं सिर पर ईंट मार दी। जिससे उनके सिर पर चोट आ गई। एसएचओ राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कराया गया है। तहकीकात की जा रही है। घायल अधिवक्ता का मेडिकल कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।