विशेषज्ञों ने घुटने का प्रत्यारोपण कर मरीज को दी नई जिंदगी
Bahraich News - बहराइच के 65 वर्षीय ननकऊ लंबे समय से घुटने के दर्द से परेशान थे। कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। अंततः मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने सफल घुटने के प्रत्यारोपण से उन्हें नई...

बहराइच, संवाददाता। एक वृद्ध घंटने के दर्द से लंबे समय से परेशान था। चलने में बड़ी कठिनाई हो रही थी। उसने कई विशेषज्ञों से इलाज कराया लेकिन सही नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने घुटने का प्रत्यारोपण कर उसे नई जिंदगी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही वह अपने पैरों पर खड़ा होगा। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा निवासी 65 वर्षीय ननकऊ के घुटने में काफी समय से दर्द था। उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही थी। वृद्ध ने जिले के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ.संजय खत्री ने बताया कि घुटने का प्रत्यारोपण एक जटिल प्रक्रिया है।
मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों डॉ. विनोद कुमार, एचओडी डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अमान ज्योति व उनकी टीम ने घुटने का प्रत्यारोपण कर मरीज को नई जिंदगी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।