काल बना कोरोना : छह लोगों की और हुई मौतें
काल बना कोरोना : छह लोगों की और हुई मौतें , 120 पहुंची अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2144 लोगों के सैम्पल में 133 की रिपोर्ट आई...
फोटो फाइल नम्बर 10 बीएएचपीआईसी 13 है।
कैप्सन- मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड एल-1 अस्पताल की वायरल फोटो जिसमें कोविड मरीजों को दिया जाने वाला खाना फर्श पर पड़ा है
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
बहराइच वासियों के लिए कोरोना काल बनकर कहर बरपा रहा है। कोविड से छह और लोगों की सांसें थम गई हैं। जिससे कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 120 पर पहुंच गई है। वहीं 2144 लोगों की जांच में 133 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को 2144 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया, जिसमें 133 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि 1719 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1015 लोगों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 9854 हो चुके हैं। इनमें से 1628 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 120 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आईसोलेशन ओवर में 6448 मरीज भर्ती हैं। सोमवार को 112 लोगों ने होम आईसोलेशन ओवर पूरा किया। जिससे ऐक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1658 हो गई है। महानगरों से आए 51 लोगों की जांच में सभी सुरक्षित पाए गए हैं।
इनसेट
जिले 43 अलग-अलग गांवों व मोहल्लों को बनाया गया कंटेनमेंट
बहराइच। कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही जिले में कंटेनमेंट जोनों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को जिले के 43 अलग-अलग गांवों व मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि तहसील नानापारा के ग्राम मजहा, अरनवा, नकहा, खुदारपुरवा चैकसा, चैकसाहार, मथुरा, पिपरिया, कसबातीपुरवा, बरुही नारायणपुरवा, संकल्पा, तिगड़ा, तहसील महसी के ग्राम मुसल्लमपुर, देवदत्तपुर, रायुपर धोबिन टेपरा, सरजूपुरवा, चांदपईया, आसमानपुर, तहसील पयागपुर के ग्राम त्रिकोलिया, मुंडेरवा सरहदी, गंगाजमुनी, निबिया मनकापुर, चैसार, बैसनपुरवा ऐलो, वीरपुर भोज, तकिया बिलास, नई बस्ती गंगवल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा तहसील सदर के ग्राम बीलगांव, सदियाबाद, मोहम्मद मानपुरवा, पलरीबाग, बुलाहा, तहसील कैसरगंज के ग्राम तमोली टोला, रसूलपुर निजामी, भयापुरवा, गोड़हिया नम्बर-1, ऐनी देवलखा, तौकलपुर, लौदा महोली, पूरे प्रहलाद, गुलहरिया, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम बोटनपुरवा, बालापुर अड़गोड़वा, राजापुर कला को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इनसेट
कोविड अस्पताल की अव्यवस्था का फोटो वायरल
बहराइच। मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल एल-1 में फैली अव्यवस्था की फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें कोविड मरीजों को दिया जाने वाला खाना काउंटर के नीचे फर्श पर पड़ा है। अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि कोविड मरीजों को दिया जाने वाला खाना कूड़े की ढेर की तरह फेंक दिया जाता है। मरीज अपने पेट की भूख को शान्त करने के लिए इस तरह का भोजन करने को विवश हैं।
कोरोना रिपोर्ट एक नजर में
-अब तक भेजे गए सैम्पल- 460712
-अब तक कुल प्राप्त रिपोर्ट- 459697
-अब तक कुल निगेटिव रिपोर्ट- 449843
-अब तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट- 9854
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।