आया जन्मदिन श्याम का, भक्तों की बल्ले बल्ले हो गई
पयागपुर के भूपगंज बाजार स्थित त्रिदेव मंदिर में खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने केक का भोग लगाकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें...
पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर के भूपगंज बाजार स्थित त्रिदेव मंदिर में खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने केक का भोग लगाकर हैप्पी बर्थडे मनाया। इसके अलावा आतिशबाजी एवं फूलों की वर्षा करके खुशियां जाहिर कीं।
इस दौरान रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्याम प्रभु की भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात थिरकते रहे। बुधवार को भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा। मनोज अग्रवाल ने गणेश वंदना से रात्रि जागरण की शुरुआत की। इसके बाद बाल कलाकार कृष्ण नोसरिया ने खाटू वाले श्याम प्रभु के शृंगार का वर्णन मारवाड़ी भाषा में करते हुए कहा कि श्याम बाबा को शृंगार, मन भावे खाटू वाले को दरबार मन भावे दुनिया का नजारा के देख के दिखा।
प्रमुख भजन गायक श्याम बिहारी शर्मा ने श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए कहा - देखो आया जन्मदिन श्याम का, हारे के सहारे बाबा श्याम का भक्तों की बल्ले बल्ले हो गई। उनके प्रस्तुतीकरण पर श्रद्धालु झूम उठे। इसके अलावा भजन गायक राहुल सोनी, प्रभात निगम, प्रभात तिवारी, दर्शील अग्रवाल, हरिओम महेश्वरी समेत तमाम लोगों ने अपनी अपनी रचनाएं पेश कीं। इस अवसर पर आयोजन समिति के राम प्रसाद शर्मा, श्याम सुंदर नोसरिया, राधेश्याम बगड़िया, मनोज अग्रवाल, संतोष, बृजेश अग्रवाल एवं राहुल मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
-------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।