बहराइच-50 ग्राम स्मैक संग आरोपित गिरफ्तार
रुपईडीहा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान 19 वर्षीय रौनक सोनी के रूप में हुई, जो नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस...
रुपईडीहा। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात 50 ग्राम स्मैक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा दद्दन सिंह ने बताया कि थाने के एसआई संतोष कुमार, हेमंत कुमार, संदीप चौहान व अभिषेक सिंह, एसएसबी 42वीं वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार सिंह, एसआई उपेंद्र सिंह पुंडीर, मोहन कुमार, अवनीश चंद्र उपाध्याय तथा डॉग स्क्वायड के साथ पिलर संख्या 651/11 पर भारतीय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी अचानक एक युवक नेपाल जाने की फिराक में तेजी से जा रहा था। सुरक्षा बलों को देखकर उल्टे पांव भारतीय क्षेत्र में भागने लगा। तलाशी के दौरान पॉलिथीन में लिपटी 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान 19 वर्षीय रौनक सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी निवासी मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जिला बहराइच के रूप में हुई है। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय बहराइच भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।