Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचJoint Director and CMO Inspect Payagpur Health Centers Emphasize Improved Medical Services

सीएचसी में अलग से बनाएं डेंगू वार्ड : जेडी हेल्थ

पयागपुर के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बेहतर चिकित्सा सुविधा, डेंगू बुखार के लिए विशेष वार्ड और डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था पर जोर दिया। बाल रोग विशेषज्ञ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 Aug 2024 11:35 PM
share Share

पयागपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक मुकेश मातनहेलिया व सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं खजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। पयागपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. थानेदार को क्षेत्र वासियों को शासन की मंशा के अनुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने ओपीडी में आए हुए मरीजों की संख्या की जानकारी ली। प्रयोगशाला में मरीज के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने डेंगू बुखार के लिए स्पेशल वार्ड बनाने व बीमारियों की रोकथाम के लिए अस्पताल परिसर में साफ- सफाई करवाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाने एवं हेल्थ एटीएम मशीन को भी कार्यरत किए जाने के लिए सीएमओ से कहा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बाल रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन की तैनाती की मांग की। जिस पर सीएमओ ने उपलब्ध संसाधनों के अनुसार शीघ्र ही व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया।

पयागपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रकरण में एक वीडियो वायरल होने के की जब मीडिया कर्मियों ने जानकारी मांगी, तो सीएमओ ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, संज्ञान में आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक पयागपुर डॉ. थानेदार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने फाइलेरिया की दवा का वितरण कारगर ढंग से करवाने एवं टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने का निर्देश दिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का मुआयना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें