Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsJawahar Navodaya Entrance Exam Conducted Smoothly in Bahraich 50 Attendance

50% परीक्षार्थियों ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा छोड़ी

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिले में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा शनिवार को शुचितापूर्ण तरीके से निपट

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 18 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच, संवाददाता। जिले में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा शनिवार को शुचितापूर्ण तरीके से निपट गई। पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 50 फीसद ही प्रतिभागियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। नकलविहीन परीक्षा को लेकर सचल दस्ता केंद्रों पर भ्रमण शील रहा। सीसी कैमरे के जरिए हर केंद्र के हर कक्ष में चल रही परीक्षा की निगरानी भी की गई।

जिले में जवाहर नवोदय के कक्षा में प्रवेश के लिए 15 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 5373 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। सभी 14 ब्लॉकों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लेकर एक बजे तक परीक्षा संचालित की गई। इस दौरान परीक्षा देने के लिए 2777 परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचे। 2596 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। सुबह गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई गई। प्रवेश परीक्षा व बालपेन के अलावा अन्य सामान बाहर ही रोक दिया गया। निर्धारित समय से परीक्षा शुरू हुई। सचल दल ने कई केंद्रों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान संदेह होने पर तलाशी भी कराई गई, लेकिन कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया। हर केंद्र पर सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा की शुचिता जांची गई।

नवाबगंज में 811 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बाबागंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में नवाबगंज में तीन केंद्रों पर परीक्षाएं हुईं। जिसमें केवल 178 छात्रों ने परीक्षा दी। शनिवार को आयोजित इस परीक्षा में सीमांत इंटर कालेज में 211 के सापेक्ष 45 छात्र, श्री राम जानकी इंटर कालेज में 360 के सापेक्ष 78 व रमेश चंद्र इंटर गर्ल्स इंटर कालेज में 240 के सापेक्ष 55 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा संपन्न हुई है। 811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

नानपारा में 156 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी

नानपारा। श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा में आयोजित विकास खंड बलहा के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 455 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 156 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडे तहसीलदार अजय कुमार यादव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर नवोदय विद्यालय से सीएलवो अनिता वर्मा, हेमंत बाजपेयी,उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।

कोट

जिले में 15 केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से निपट गई है। 2596 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

मनोज कुमार अहिरवार, डीआईओएस, बहराइच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें