बहराइच-पांच विभागों के खरीद-फरोख्त के अभिलेखों को खंगाल रही प्रशासनिक टीम
बहराइच में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने दो दिनों तक पांच मुख्य विभागों का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में इलाज और निर्माण कार्यों की स्थिति की जांच की गई। टीम ने खामियां पाई, लेकिन अस्पताल की...
बहराइच, संवाददाता। जिले के पांच मुख्य विभागों में हो रहे निर्माण, उपलब्ध संसाधन, वित्तीय स्थिति समेत कई अन्य बिंदुओं की जांच के लिए प्रदेश सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के उप मुख्य निरीक्षक की टीम दो दिनों से जुटी हुई है। शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर इलाज से लेकर हो रहे निर्माण कार्यों तक स्थालीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया। हालाकि व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गईं, लेकिन अन्य विभागों में सामने आई खामियों जिम्मेदारों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। प्रयागराज सुधार विभाग के उप मुख्य निरीक्षक पंकज सक्सेना के नेतृत्व में स्टेट टीम जिले के पांच विभाग की जांच के लिए पहुंची है। यह टीम जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खड, अधिशाषी अभियंता सरयू नहर निर्माण खंड, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच व जिला अस्पताल शामिल है। पहले दिन जहां प्रशासनिक टीम लोक निर्माण विभाग के दफ्तरों व कराए गए कार्यों का स्थालीय निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं हैं। शनिवार को सुबह नौ बजे पूरी टीम जिला अस्तपाल पहुंच गई। आईजीआरएस, सेवानिवृत्ति अभिलेख, और पोर्टल का सटीक अवलोकन किया । इसके अतिरिक्त, अस्पताल के विभिन्न वार्डों और सेवाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, सीटी स्कैन मशीन, पर्चा काउंटर, और दवा वितरण केंद्र की भी स्थिति परखी। निरीक्षण के बाद टीम ने सीएमएस से निर्माण से जुड़े अभिलेख तलब किया। जांच में मानक के अनुसार कार्य व बजट खर्च सामने आने पर संतोष जताया।
-------
शासन को सौपेंगी निरीक्षण रिपोर्ट
शासन स्तर से इन विभागों में जारी किए गए बजट, उसके सापेक्ष खर्च संग विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन समेत कई बिंदुओं पर टीम जांच कर रही है। जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाया जाएगा।
--------
कोट
प्रशासनिक सुधार टीम ने औचक निरीक्षण कर निर्माण, वित्तीय व इलाज से जुड़ी सेवाओं का गहनता से परखी है। सभी कार्यों से टीम संतुष्ट होकर लौटी है।
प्रोफेसर डॉ संजय खत्री, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज बहराइच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।