बाजार से खूब करिए शॉपिंग,उपहार से झोली भरेगा जीएसटी विभाग
बहराइच में राज्यकर विभाग ने दीपोत्सव पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए एक अनूठी पहल की है। ग्राहकों को पक्का बिल लेना होगा और उसे दिए गए नंबरों पर अपलोड करना होगा। लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार...
बहराइच, संवाददाता। टैक्स का दायरा बढ़ाने को लेकर राज्यकर विभाग ने अनूठी पहल की है। दीपोत्सव पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों की झोली उपहार से भरी जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को खरीदे गए सामानों की पक्का बिल लेना होगा, जो जारी किए गए नंबरों पर अपलोड करना होगा। लकी ड्रा के माध्यम से ग्राहकों को विभाग की ओर से उपहार मुहैय्या कराया जाएगा। ग्राहक को राज्यकर विभाग की ओर से 31 अक्टूबर के बाद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्यकर विभाग ने जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार ऐसा अनोखा प्रयोग किया है। शॉपिंग पर जीएसटीएन समेत बिल लेकर राज्यकर विभाग द्वारा दिए गए नंबर पर भेजने पर उपहार मिलेगा। राज्यकर विभाग ने ऐसा केवल त्योहारी सीजन में टैक्स चोरी रोकने को लेकर किया है। त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर बिना बिल के बाजार में कारोबार होता है। ग्राहक दुकानदारों से बिल नहीं लेते हैं। ऐसे में दुकानदार जीएसटी अदा नहीं करते हैं। इसी को लेकर 25 से 31 अक्टूबर तक दीपावली को लेकर योजना बनाई गई है। बिल पर खरीदारी करने वाले का नंबर अवश्य दर्ज होना चाहिए। लकी ड्रा के माध्यम से इनाम घोषित किए जाएंगे। जिसको ग्राहकों को वितरित किया जाएगा। ऐसा पहले वैट के समय में किया गया था। जीएसटी में यह प्रयोग पहली बार किया गया है। बिल भेजने के लिए 10 वाट्सएप नंबर राज्यकर विभाग ने जारी किए हैं।
इनसेट
इन नंबरों पर अपलोड फारवर्ड करने होंगे बिल:राज्यकर विभाग ने खरीदारी के बाद बिल भेजने के लिए 10 व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिसमें 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833, 7235002833 नंबर पर बिल भेज सकते हैं। लाटरी के माध्यम से इनाम उपभोक्ता को दिया जाएगा। खरीदारी के बाद दुकानदार से जीएसटीएन नंबर समेत बिल जरूर मांगने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।