Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIndian Youths Imprisoned in Saudi Arabia Demand Intervention for Return

सउदी जेल से तीन भारतीयों को छुड़ाने की मांग

Bahraich News - मिहींपुरवा के तीन युवकों को सऊदी अरब में काम के दौरान गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। परिवार ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। राहत अली, अवूबक्र और यासीन 31 अक्टूबर 2024 को सऊदी अरब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 12 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सउदी जेल से तीन भारतीयों को छुड़ाने की मांग

मिहींपुरवा, संवाददाता। सऊदी अरब स्टेट रियाद जेद्दा सफर की जेल में बंद मिहींपुरवा के तीन युवकों के वतन वापसी को लेकर पीड़ित परिवार ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। वतन वापसी के दौरान ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए हैं। थाना क्षेत्र के रहने वाले राहत अली पुत्र रईस अहमद ,अवूबक्र पुत्र मोईन अहमद व यासीन पुत्र मोहम्मद आदिल 31 अक्टूबर 2024 को सऊदी अरब स्टेट रियाद गये थे। वहां उसे फूड डिलीवरी करने का काम मिला था। काम मिलने के समय हैंगरकंपनी के संचालकों द्वारा बताया गया था कि 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में फूड डिलीवरी करना है। लेकिन धीरे-धीरे 300 से 400 किलोमीटर के दायरे में मोटरसाइकिल द्वारा फूड डिलीवरी का काम कराया जाने लगा था। डिलीवरी कर वापस आने के बाद साफ सफाई का भी काम भी लिया जा रहा था। इसका भारतीय युवकों ने विरोध किया। इस पर तीनों युवकों ने स्वदेश लौटने का फैसला किया। आरोप है कि कंपनी की शह पर सऊदी अरब स्टेट रियाद की पुलिस ने 15 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर तीनों को जेद्दा की जेल में बंद कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप कर तीनों युवकों के सकुशल वतन वापसी को पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें