Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचIndian Culture Knowledge Exam 2024 Held Across Schools in Nanpara

गायत्री परिवार ने किया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

नानपारा में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा तीन स्तरों पर हुई, जिसमें 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न विद्यालयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 19 Oct 2024 06:10 PM
share Share

नानपारा,संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हुई। जिसमें जूनियर, माध्यमिक व स्नातकोत्तर स्तर के छात्र- छत्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा आयोजक गायत्री परिवार के राम कुमार वर्मा ने बताया कि सुंदर शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल, वैद्य भगवानदीन बालिका विद्यालय, सआदत इंटर कालेज, राजकीय हाईस्कूल राजापुरकला, नवयुग इंटर कालेज,यूपीएस प्रेम नगर, गुरगुट्टा, मेहरबान नगर,नानपारा देहात सहित अन्य विद्यालयों में आयोजन हुआ है। जिसमें 600 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया है। परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई गई है। उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए शांति कुंज भेजा जाएगा। विद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें