रुपईडीहा: इंडो-नेपाल खुली सीमा और स्लीपर सेल को लेकर अलर्ट हुई एजेंसियां
Bahraich News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एसएसबी और पुलिस कर्मी सीमा पर गश्त कर रहे हैं। नेपाल से आने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है, और केवल...

भारत-पाक के बीच जंग के हालात के कारण इंडो-नेपाल बार्डर पर खुली सरहद और स्लीपर सेल की घुसपैठ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं। बार्डर पर तैनात एसएसबी व पुलिस कर्मी लगातार बार्डर पर गस्त कर रहे हैं। एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। नेपाल के बांके व बर्दिया जिलों की सीमाएं बहराइच जिले के भूभाग से जुड़ी हैं। सीमा पर भारतीय क्षेत्र में चकिया, रुपईडीहा व अब्दुल्लागंज की वन श्रृंखलाएं नेपाल सीमा से सटी होने के कारण नेपाल से आने वाले लोगों की एसएसबी गहनता से जांच कर रही है। आईडी देखने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
रुपईडीहा के पश्चिम चकिया व रुपईडीहा रेंज तक एसएसबी की पोस्ट हैं। रुपईडीहा की अंतिम एसएसबी की पोस्ट बख्शी फारेस्ट है। यहां विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। रुपईडीहा के पूरब अब्दुल्लागंज रेंज में मलौनापुरवा नामक एसएसबी की बीओपी है। इन निर्जन क्षेत्रों से नेपाल की ओर से भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखनी होगी। इन वनों के आस-पास का इलाका रात के अंधेरे में डूब जाता है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की एक बटालियन कश्मीर भेजी गई है। एसएसबी के जो जवान छुट्टी पर गए थे। उन्हें वापस बुला लिया गया है। कुछ जवान ऐसे भी हैं जो घर भी नहीं पहुंचे थे उन्हें रास्ते से लौटा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।