Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsInauguration of Two-Day Dhanush Yagya Mela in Devra Village

सगरा कुट्टी पर चल रहा धनुष यज्ञ मेला

Bahraich News - बाबागंज, संवाददाता। देवरा गांव के सगरा बाबाकुट्टी पर दो दिवसीय धनुष

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 13 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

बाबागंज, संवाददाता। देवरा गांव के सगरा बाबाकुट्टी पर दो दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने वैदिक विधि विधान व पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम राम जानकी मंदिर सगरा कुट्टी व पूर्व प्रधान देवरा शिवकुमार वर्मा की देखरेख में हुआ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला धर्म और संस्कृति का अद्भुत संगम होता है जो हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का सन्देश देता है। शिवकुमार वर्मा ने बताया कि मेले की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सगरा कुट्टी पर सच्चे मन से मिन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। मेले में दो दिवस पूर्व से ही नाट्य कलाकारों की ओर से रामविवाह व भरत मिलाप लीला का सजीव मंचन किया गया। मुख्य रूप से ड्रैगन झूला, मौत का कुंआ, खजले की दुकान, कस्मेटिक, चाट भंडार, मौत कुआं, आदि आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, प्रमोद पाठक, सांवली प्रसाद, प्रधान कल्यानपुर अश्विनी वर्मा, संदीप त्रिपाठी आदि ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें