ट्रामा सेंटर शुरू, सांसद ने फीता काट कर किया शुभारंभ
Bahraich News - बहराइच जिले के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। सात वर्षों के इंतजार के बाद, जनप्रतिनिधियों ने सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस सेंटर में सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था की गई है,...

बहराइच, संवाददाता। जिले के ट्रामा सेंटर की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। बीते सात वर्षों से ट्रामा सेंटर के संचालित होने का जिलेवासी इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को जनप्रतिनिधयों ने फीता काटकर ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया। ट्रामा सेंटर में सभी दवाओं, उपकरणों की व्यवस्था कर दी गई है। इसके संचालन से गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथ सांसद डॉ.आनंद गोंड ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सरकार लगातार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार बनने के बाद से सभी जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया गया है।
ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। एमएलसी डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से 100 एमबीबीएस डॉक्टरों का बैच पासआउट हो चुका है। कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलाजिस्ट विशेषज्ञों की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ.संजय कुमार सिंह ने कहा कि ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक दवाओं, उपकरणों व विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में सर्जन, एनेस्थीसिया, आर्थोपैडिक, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों आदि स्टाफ की तैनाती की जा चुकी है। गंभीर मरीजों के पहुंचते ही इलाज शुरू होगा। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ.अनुराग वर्मा, रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अजय शर्मा, सभी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।