बहराइच-एसपी ने समतलिया पुलिस चौकी का किया उद्घाटन
नवाबगंज में एसपी वृंदा शुक्ला ने नवनिर्मित पुलिस भवन का उद्घाटन किया। यह भवन भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित है और इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों...
नवाबगंज, संवाददाता। एसपी वृंदा शुक्ला ने नवाबगंज थाने की समतलिया में नवनिर्मित भवन, कार्यालय और जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन विधि विधान के साथ फीता काटकर किया गया। यह भवन गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से तैयार किया गया है। जो भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित है। एसपी ने कहा कि इसका उद्देश्य इलाके के आमजन की समस्याओं को सुनकर, समझकर प्रभावी रूप से निस्तारित करना है। भवन के उद्घाटन के पश्चात चौकी परिसर में स्थित आवास, मेस, शौचालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जन सुनवाई कक्ष को जनता और पुलिस के बीच संवाद एवं विश्वास बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम में एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह, एसएचओ शीला यादव, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा नेपाल राष्ट्र के डुलवा पालिका प्रमुख व एसएसबी के जवान, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।