Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIn Bahraich the holiday animals again become overbearing

बहराइच में फ़सलों पर फिर भारी पड़ने लगे छुट्टा पशु

Bahraich News - बाबागंज नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तीन पशुआश्रय के संचालन के बाद भी छुट्टा पशु किसानों के खेतों में लगे धान,मकई,अरहर गन्ना,उड़द की फसल पर भारी पड़ रहे हैं। चरदा,जमोग,बरवलिया,बाबकुट्टी, बीरपुर,सोरहिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 13 Aug 2020 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बहराइच में फ़सलों पर फिर भारी पड़ने लगे छुट्टा पशु

बाबागंज नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तीन पशुआश्रय के संचालन के बाद भी छुट्टा पशु किसानों के खेतों में लगे धान,मकई,अरहर गन्ना,उड़द की फसल पर भारी पड़ रहे हैं। चरदा,जमोग,बरवलिया,बाबकुट्टी, बीरपुर,सोरहिया, चितरहिया, शंकरपुर, सहित गांवों के किसानों के खेतों में फसलों के शुरुआती दौर में गांव में घूम रहे छुट्टा पशु घंटों में खेतों को साफ कर दे रहे हैं।

ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र में कहने के लिए तो बीरपुर,सीसैय्या,पचपकरी में तीन पशु आश्रय संचालित हैं, लेकिन इन आश्रय के संचालक मनमानी करते देखे जा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि पशु संचालक इन छुट्टा पशुओं को अपने गोशाला में नहीं ले रहे हैं। किसान जगदीश प्रसाद, मेला राम,केशव, विशाल कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि वह छुट्टा पशुओं को लेकर पशु आश्रय बाबागंज गए थे, जहां पर पशु को अंदर नहीं किया गया। वहीं छुट्टा पशु भागकर खेतों में चले आए हैं। जो नुकसान पहुंचा रहे हैं कोरोना महामारी से परेशान किसानों का कहना है कि यदि छुट्टा पशुओं पर अंकुश नहीं लगा तो फसलों को बचा पाना बड़ा मुश्किल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें