Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIllegal Cutting of Government Trees in Bahraich FIR Filed Against Culprit
सरकारी भूमि में लगा पेड़ काटा, लकड़ी बरामद
Bahraich News - बहराइच में रानीपुर थाने के रत्तापुर घूरेपुरवा में सरकारी भूमि पर लगे सेमल के पेड़ को रात में काटकर सात बोटे बना दिया गया। लेखपाल की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोटा लकड़ी और कटर मशीन बरामद की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 8 Jan 2025 04:59 PM
बहराइच। रानीपुर थाने के रत्तापुर घूरेपुरवा में सरकारी भूमि पर लगे सेमल के पेड़ को रातोरात काट सात बोटे बना कर बिक्री कर दिया। इसकी सूचना पर भानपुर के राजस्व लेखपाल मंशा राम की लिखित सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय, सिपाही भगवानदीन वर्मा ने दबिश देकर सात बोटा लकड़ी व कटर मशीन बरामद की। लेखपाल मंशा राम की तहरीर पर रत्तापुर निवासी मोहम्मद रसूल उर्फ मुन्ना पर एफआईआर दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।