छुट्टा मवेशी बने परेशानी का सबब
छुट्टा मवेशी बने परेशानी का सबब, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी उन्हें...
बहराइच। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी उन्हें पकड़कर गौशालाओं में नहीं डाला जा रहा है। जिससे यह मवेशी किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं। खैरीघाट थाना क्षेत्र के थैलिया, रायपुर, बेहड़ा, भवानीपुर, छत्तरपुर, बेलासपुरवा, बकैना आदि गांवों में सैकड़ों मवेशी किसानों के दुश्मन बनकर घूम रहे हैं। किसानों की जरा सी चूक पर गन्ना, उड़द आदि फसलें पल भर में तबाह हो जा रही हैं।
जीते प्रत्याशियों ने मन्दिर पहुंचकर किया जलाभिषेक
शिवपुर। शिवपुर ब्लॉक के कई गांवों के जीते प्रत्याशियों ने गुरुवार को बुढ़ऊ बाबा मन्दिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ाया। रामपुर धोबिया हार से मोनिका जायसवाल, ग्राम पंचायत पिपरिया की गीता देवी, एकघरा की अनीता देवी, तिगड़ा के रामसमुझ वर्मा, ग्राम पंचायत लौकिहा की लता वर्मा, सैयदनगर से कमलेश कुमार ने चुनाव जीता। सभी ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा से उन लोगों ने जीत हासिल की है। इस पर उन्हें जलाभिषेक व प्रसाद चढ़ाने आए हैं।
शिवपुर में कोरोना कर्फ्यू की उल्लंघन
शिवपुर। शिवपुर कस्बे में खुलेआम कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन हो रहा है। यहां सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं। जिन पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले लोग दुकानों का शटर गिरा देते हैं। जाने के बाद पुन: सभी लोग दुकाने खोलकर बैठ जाते हैं। शारीरिक दूरी का पालन व मास्क न लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।