Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHigh Voter Turnout in Bahaich Panchayat By-Elections 61 85 Recorded

प्रधान पद के उपचुनाव में बरसे वोट, 61.85% रिकार्ड मतदान

Bahraich News - बहराइच जिले के दो पंचायतों में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में 61.85 प्रतिशत मतदान हुआ। मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नौबना के मतदाता सबसे आगे रहे, जहां 68.06 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान के बाद मतपेटिकाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 20 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान पद के उपचुनाव में बरसे वोट, 61.85% रिकार्ड मतदान

बहराइच,संवाददाता। जिले के दो पंचायतों में बुधवार को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में भी जमकर वोटिंग हुई है। सुबह से ही बूथों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं का हुजूम उमड़ता रहा। इसका नतीजा रहा कि निधारित अवधि तक 61.85 फीसद मतदान रिकार्ड किया गया है। मतदान के मामले में मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नौबना के मतदाता आगे रहे। प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिका को सील कर ब्लॉक मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 21 फरवरी को मतगणना के बाद जीत-हार की तस्वीर साफ होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नौबना व विशेश्वरगंज के दिगितपुरवा में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी। पहले दो घंटे में 11.45 फीसद वोटिंग हुई। दोपहर में मतदान का आंकड़ा 29.49 फीसद पहुंच गया। पांच बजे मतदान का प्रतिशत 56.38 फीसद पहुंच गया, लेकिन मतदान खत्म होने तक यह आंकड़ा प्रथम श्रेणी का पार करते हुए 61.85 पहुंच गया। उपचुनाव में सेंचुरी क्षेत्र से लगे नौबना गांव के मतदाता काफी सजग दिखे। यहां 3982 में से 2710 यानि 68.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। दिगिपुरवा में 2938 के सापेक्ष 1570 यानि 53.44 फीसद मतदान हुआ है। विशेश्वरगंज संवाद के अनुसार पांच बजे तक वोटर बूथों पर जमा रहे। वोटिंग खत्म होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार की मौजूदगी में मतपेटिकाओं को सील कर पुलिस सुरक्षा में ब्लॉक मुख्यालय पर बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मिहींपुरवा संवाद के अनुसार सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही। एसडीएम अश्वनी कुमार पांडेय खुद ही बूथों पर डटे रहे। लाइनों में लगे मतदाताओं के आईडी की जांच किया। मतदाताओं से संवाद कर शुचितापूर्ण माहौल में मतदान को लेकर प्ररित भी किया।

आठ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद

उपचुनाव में प्रधान पद पर आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनमें पांच प्रत्याशी नौबना व तीन दिगिपुरवा ग्राम पंचायत में चुनावी मैदान में हैं। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य पर मतदाताओं ने मुहर लगा दी है। अब प्रत्याशी जीत-हार की गुणा-गणित लगाने में जुटे हुए हैं। हालाकि 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें