Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHigh-Voltage Line Causes Fire in Wheat Field Farmers Demand Action
हाईटेंशन लाइन गिरने से एक बीघे गेहूं की फसल जली
Bahraich News - मिहींपुरवा के भगडि़या गांव में एक बीघा खेत में ठेके पर बोई गई गेहूं की फसल में आग लग गई। यह आग हाईटेंशन लाइन के शार्ट-सर्किट से लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन किसान जर्जर तारों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 6 April 2025 05:17 PM

मिहींपुरवा। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के भगडि़या गांव निवासी माधव सिंह के एक बीघा खेत में दशरथ यादव ने ठेके पर गेहूं बोया था। शनिवार की शाम खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में शार्ट-सर्किट होने से टूटकर खेत में गिर गई, जिससे आग लग गई। आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसानों का कहना है कि गेहूं की पकी फसल लगी हुई है। जर्जर तार टूट कर गिर रहे हैं, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे किसानों के अरमान जलकर राख हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।