विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन को पयागपुर नपं में बनेगा मेगा स्टडी सेंटर
बहराइच, संवाददाता। निकाय अब सिर्फ वार्डों को स्वच्छ व सुंदर बनाने तक ही जिम्मेदारी
बहराइच, संवाददाता। निकाय अब सिर्फ वार्डों को स्वच्छ व सुंदर बनाने तक ही जिम्मेदारी नहीं संभालेंगी, बल्कि वार्डोँ की मेधा को तकनीकी ज्ञार्नाजन को लेकर भी काम करेंगी। इसी दिशा में नवगठित पयागपुर नगर पंचायत में 1400 वर्ग मीटर दायरे में हाईटेक मेगा स्टडी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। शासन की ओर से कार्यदाई संस्था नामित कर बजट भी आवंटित कर दिया गया है। नगर विकास विभाग की इस पहल से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।
आदर्श नगर पंचायत पयागपुर को विकसित करने के लिए शासन ने बजट की झोली खोली है। नाली, खड़ंजा, बिजली व पानी संग प्रकाश के लिए भरपूर बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा निकाय क्षेत्र की मेधा को तराशने के लिए भी सरकार गंभीर हुई है। जिससे पुराने नगर पंचायत भवन की जमीन को अधिग्रहीत किया गया है। यहां मेगा स्टडी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इस पर 40 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। 25 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। सेंटर में 50 विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी। पूरा सेंटर वाई-फाई से जुड़ा रहेगा, ताकि निर्बाध डिजिटल शिक्षा हासिल करने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इन विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए तकनीकी शिक्षक की भी तैनाती की जाएगी, ताकि अनुशासन में रहते हुए बेहतर तरीके से तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकें। बजट आवंटन हो चुका है, जल्द ही स्टडी सेंटर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक सेंटर संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।
पुराने नगर पंचायत भवन में स्टडी सेंटर स्थापित किया जाना है। 40 लाख खर्च कर आधुनिक उपकरणों से सेंटर को लैस किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।
प्रमिता सिंह, प्रभारी ईओ, नगर पंचायत, पयागपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।