दरगाह मेले पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, नाकों पर बढ़ी सुरक्षा
Bahraich News - बहराइच में सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में जेठ मेले की अनुमति पर हाईकोर्ट में 14 मई को सुनवाई होने वाली है। प्रशासन ने सुरक्षा पाबंदियों के तहत नाकेबंदी और बैरियर लगाने के कार्य शुरू कर दिए हैं। मेले...

बहराइच।सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में जेठ मेले को लेकर प्रशासनिक पाबंदी और हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर याचिका पर 14 मई को होने वाली सुनवाई के बीच पुलिस प्रशासन ने नाकेबंदी व सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने शुरू कर दिये हैं। दरगाह में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख नाकों पर बैरियर लगाए गए है। उधर हाईकोर्ट में 14 मई को होने वाली सुनवाई पर दरगाह प्रबन्ध समिति, प्रशासनिक अमले व कारोबारियों की नजर लगी हुई है। शहर की प्रसिद्ध सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला का 15 मई से 15 जून तक होने वाले आयोजन पर सुरक्षा कारणों को लेकर अनुमति नही मिलने पर मेलार्थी संशय में है।
हाईकोर्ट में कमेटी की दायर याचिका पर 14 मई को सुनवाई होनी है। उधर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। दरगाह कमेटी ने मेलार्थियो के आ जाने पर सुरक्षा व्यवस्था की दरकार की थी। दरगाह मेला प्रभारी उपनिरीक्षक अयोध्या सिंह को बनाया गया है। उन्होंने तैनाती के साथ शनिवार को दरगाह पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उधर पुलिस महकमे ने दो नक्का समेत अन्य रास्तों पर बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया है। मेले को लेकर परिसर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। दरगाह में मेला लगेगा या नहीं उच्च न्यायालय की सुनवाई व निर्णय पर निर्भर करेगा। प्रशासनिक पाबंदी या फिर कोर्ट की अनुमति के बीच पुलिस प्रशासन दोनों स्थिति से निपटने के इंतजाम को अमल में लाने का काम शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।