भारी बारिश से सीमावर्ती इलाके का जनजीवन प्रभावित
रुपईडीहा में इंडो-नेपाल बार्डर पर भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। नेपाल सरकार ने 26 से 28 सितंबर तक रात्रिकालीन बस सेवाओं पर रोक लगा दी है। बांके, बर्दिया, दांग, और अन्य जिलों में...
रुपईडीहा। इंडो- नेपाल बार्डर पर भारी बरसात हो रही है। बरसात से जनजीवन प्रभावित है। इस समय नेपाल के कोशी, मधेश, वागमती, गंडकी, लुम्बिनी, कर्णाली व सुदूर पश्चिम के लिए नेपाल सरकार के प्रवक्ता डॉ. डिजन भट्टराई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 26 सितंबर से 28 सितंबर तक रात्रिकालीन बस चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय सीमा से सटे बांके, बर्दिया, दांग, कपिलवस्तु, रूपनदेही व नवलपरासी आदि जिलों में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। रुपईडीहा के पूरब अब्दुल्लागंज जंगल तक गांवों में भारी बारिश हो रही है। पश्चिम बार्डर से सटे भारतीय गांव पचपकरी, रंजीतबोझा, शिवपुर मोहरनिया व माधवपुर निदौना आदि गांवों में भारी बारिश हो रही है। रुपईडीहा के गली कूचों में भारी जलभराव हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।