मेडिकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित, रक्तबैंक में भरपूर ब्लड
Bahraich News - बहराइच में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं और रक्त बैंक में पर्याप्त रक्त, उपकरण और...

बहराइच,संवाददाता। पाकिस्तान को लेकर पैदा हो रहे युद्ध जैसे हालातों से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी हर तैयारी का अंतिम रूप दे रहा है, ताकि आपतकालीन स्थिति में सभी तरह की चिकित्सकीय सेवाएं जरूरतमंदों को त्वरित मुहैया कराई जा सके। इसके लिए मेडकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। रक्त बैंक में पर्याप्त ब्लड संग जरूरी उपकरण व दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। चिकित्सा कर्मियों को भी पहले से ही शासन के निर्देशों के आधार पर ड्यूटी पर डटने को कहा गया है। बहराइच नेपाल सीमा से लगा हुआ है। यह सीमा भी अतिसंवेदनशील है। ऐसे में पाक से छिड़े युद्ध के बीच सुरक्षा के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में सामान्य 30 व सर्जरी विभाग में 20 कुल 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा आपात कालीन कक्ष में एअर स्ट्राइक के दौरान घायल होने वाले लोगों को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सका से जुड़ी दवाएं व उपकरण तक उपलब्ध कराया गया है। कॉलेज प्रशासन गृहमंत्रालय के आदेश से पहले होमवर्क करने में जुटा हआ है। विभागवार विशेषज्ञ चिकित्सकों व प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों को तीन चरणों में ड्यूटी कराने को लेकर सूचीबद्ध किया है। इनको पहले से ही अलर्ट किया जा रहा है,ताकि सूचना मिलते ही मोर्चे पर कर्मी डट सकें। सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी ने बताया कि हर परिस्थिति में बेहतर से बेहतर इलाज देने में कॉलेज पूरी तरह से सक्षम है। चिकित्सा कर्मी भी पूरे समर्पण भाव से सेवा करने को लेकर उत्साहित हैं। किसी भी प्रकार की कोई भी परिसथिति के लिए दवा व उपकरण भी भरपूर है। ब्लड बैं में करीब 300 यूनिट ब्लड डंप है। डोनेटरों को सूची बद्ध किया गया है, जरूरत पड़ने पर उनकी मदद जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।