गजाधरपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, आधा दर्जन चोटहिल
गजाधरपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, आधा दर्जन चोटहिल, पुलिस की भनक पाकर दोनों पक्ष के लोग हुए फरार पता नहीं चली मारपीट की वजह, किसी पक्ष ने पुलिस को...
पुलिस की भनक पाकर दोनों पक्ष के लोग हुए फरार
पता नहीं चली मारपीट की वजह, किसी पक्ष ने पुलिस को नहीं दी सूचना
यह फोटो फाइल 15 बीएएचपीआईसी 01 है।
कैप्सन - फखरपुर के गजाधरपुर में मारपीट मामले में बीच बचाव करते लोग
बहराइच। संवाददाता
पंचायत चुनाव के बाद मारपीट की वारदातों में काफी तेजी आई है। शनिवार देर रात कोरोना कर्फ्यू के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में बीच बचाव कर रहे लोगों सहित लगभग आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए। पुलिस की भनक पाते ही दोनों पक्ष के लोग भाग गए। सड़क पर सन्नाटा छा गया। एक भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है। पुलिस ने शरारती तत्वों को राडार पर लिया है।
फखरपुर थाने के गजाधरपुर में शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे एक युवक पर एक दर्जन लोगों ने हमला किया। दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी डंडे लेकर भिड़ गए। अपने घरों में सो रहे लोग शोर सुनकर बाहर निकले और बीच- बचाव करने के प्रयास में चोटहिल हो गए। घटना की सूचना पाकर यूपी डायल 112 के वाहन वहां पहुंचा। गाड़ी के सायरन की आवाज पर मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोग भाग गए, और सड़क पर सन्नाटा पसर गया। पुलिस कर्मियों ने लोगों को तलाशा पर कोई भी दिखाई नहीं पड़ा।
गजाधरपुर के लोगों से सम्पर्क किया गया, तो अधिकांश लोगों ने उस समय तक सो जाने व झगड़े की जानकारी न होने की बात बताई। थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी ने बताया कि कुछ युवकों में झगड़े की जानकारी मिली थी, किन्तु कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।